
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की बैठक मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें यात्री सुविधाओं को विकसित करने पर विचार किया गया। समिति के सदस्यों ने रेलवे अधिकारियों को सुझाव दिए। अधिकारियों ने इन सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा के साथ ट्रेनों व उनके ठहराव, खान-पान, माल परिवहन सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता आदि अन्य विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। सदस्यों ने रेलवे की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। इस पर मंडल की ओर से इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए समुचित सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया। समिति के सदस्यों ने विगत दिनों में रेलवे में सुधार की दिशा में किए गए व्यापक बदलावों की बदौलत आए सकारात्मक परिणाम को सराहा।