ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की साजिश नाकाम, बलुआ पुलिस ने तीन जालसाजों को पकड़ा

चंदौली। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से पहले से विक्रय की जा चुकी भूमि को दोबारा बैनामा कराकर हड़पने की साजिश रचने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पूर्व में बेची गई भूमि पर दोबारा कब्जा जमाने की नीयत से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए थे। इन दस्तावेजों के जरिए सम्पूर्ण रकबा किसी अन्य व्यक्ति के नाम बैनामा कराने की कोशिश की गई, जिससे वास्तविक खरीदार को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी। मामले की जांच के बाद थाना बलुआ पर मु0अ0सं0-227/2025 धारा 318(4), 336(3), 338 एवं 340(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

इस प्रकरण में जमुना प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राजाराम, सौरभ उर्फ गोलू पुत्र जमुना प्रसाद तथा दिनेश कुमार उर्फ राजेश कुमार पुत्र मोहन राम, सभी निवासी ग्राम प्रभुपुर, थाना बलुआ, को वांछित अभियुक्त घोषित किया गया था। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

 

पुलिस ने मोहरगंज बाजार के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े और कूटरचना के मामलों में पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है और ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!