ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो चकबंदी का कार्य : जिलाधिकारी

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि चकबंदी का कार्य पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराया जाए। इसमें किसी प्रकार के लापरवाही क्षमता नहीं होगी।

बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ने अवगत कराया कि ग्राम सेमर साधोपुर में बाँध का पानी भरा होने के कारण चकबन्दी प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाना सम्भव नहीं है। जिस कारण ग्राम का धारा 6 का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा रहा है। धारा-10 के स्तर पर लम्बित ग्रामों में जिलाधिकारी द्वारा सहायक चकबन्दी अधिकारी गण को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर पर लम्बित वादों का शीघ्र निस्तारण कर शेष वादों को चकबन्दी अधिकारी के यहाँ सन्दर्भित करें। चकबन्दी अधिकारी गण के यहाँ वाद अधिक होने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि मानक के अनुसार वादों का निस्तारण करते हुए लम्बित ग्रामों का धारा-10 निर्धारित अवधि में पूर्ण करायें। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा अवगत कराया गया कि चक निर्माण के स्तर पर कुल 11 ग्राम लम्बित हैं जिनका कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जायेगा। बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 15 ग्रामों का कब्जा परिवर्तन करा लिया गया है तथा 05 ग्रामों का धारा 52 भी पूर्ण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 18 अन्य ग्रामों का धारा 52 इस वित्तीय वर्ष में कराया जायेगा। वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान 03 वर्षों से लम्बित वादों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उचित प्रक्रिया अपनाते हुए आवश्यकतानुसार ग्राम अदालत लगाकर वादों का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय में संस्थित होने वाली रिट याचिकाओं में समय से आवश्यक कार्यावाही की जाए तथा प्राप्त होने वाली जन शिकायतो/आईजीआरएस, शासन स्तर से प्राप्त होने वाले सन्दर्भों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण एवं नियत दिनांक से पूर्व किया जाए।बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी पवन कुमार सिंधु सहित अन्य चकबंदी अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!