ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : क्षतिग्रस्त सड़क और जलजमाव के खिलाफ कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन, गड्ढों में रोपा धान

चंदौली। पीडीडीयू नगर की जर्जर सड़कों और जलजमाव की समस्या को लेकर मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जायसवाल स्कूल–पथरा–कैथापुर मार्ग पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी में धान की रोपाई कर अपनी नाराजगी जाहिर की और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 

इस मौके पर शहर अध्यक्ष ने कहा कि बीते लगभग दो वर्षों से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिनमें बरसात का पानी भर जाता है। आए दिन राहगीर इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी अक्सर पानी में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनकी यूनिफॉर्म और किताबें खराब हो जाती हैं और उन्हें विद्यालय पहुंचने में देरी होती है।

 

उन्होंने कहा कि नालियों का गंदा पानी इन गड्ढों में भर जाने से स्थिति और भी खराब हो गई है। आए दिन इस मार्ग पर जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस समस्या से राहत नहीं दिलाई गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। आवश्यकता पड़ने पर व्यापक आंदोलन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने साफ किया कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।

Back to top button