
चंदौली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को चंदौली आएंगे। चीफ जस्टिस और सीएम जिले में बहुप्रतिक्षित न्यायालय भवन निर्माण की नींव रखेंगे। यहीं से प्रदेश के 6 जिलों के इंटीग्रेटेड कोर्ट काम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है। एडीजी पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियां और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि चीफ जस्टिस और सीएम प्रदेश के 6 जिलों के इंटिग्रेटेड कोर्ट काम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना करीब 1500 करोड़ की है। चंदौली में भी इंटीग्रेटेड कोर्ट काम्प्लेक्स का शिलान्यास होगा। इस परियोजना की लागत लगभग 236 करोड़ रुपये है। इसमें 37 कोर्ट्स बनाए जाएंगे। वहीं वकीलों के चेंबर और न्यायिक अधिकारियों के आवासीय भवनों का भी निर्माण कराया जाना है। जनपद न्यायाधीश का आवासीय भवन भी बनाया जएगा। यह 18 माह की परियोजना है, जो अप्रैल 2027 तक पूरी होगी।
एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कार्यक्रम में चीफ जस्टिस और सीएम के साथ सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों की टीम लगातार मानीटरिंग कर रही है। कहा कि कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

