
चंदौली। जिले में गरीब बच्चों को कान्वेंट स्कूलों में मुफ्त दाखिला मिलेगा। इसके लिए निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2026-27 में होने वाले दाखिले की तैयारी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समय सारिणी निर्धारित की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि अलामित्त समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में आनलाइन प्रवेश के लिए शैक्षिक सत्र 2026-27 की (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र ) गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलामित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा-01/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीमा तक प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन के लिए समय सारिणी निर्धारित की गई है।
प्रथम चरण आवेदन करने की तिथि 02 फरवरी से 16 फरवरी, 2026 तक, लाटरी निकालने की तिथि 18 फरवरी, द्वितीय चरण आवेदन करने की तिथि 21 फरवरी से 07 मार्च, तक, लाटरी निकालने की तिथि 09 मार्च, व तृतीय चरण 12 मार्च से 25 मार्च , लाटरी निकालने की तिथि 27 मार्च निर्धारित है।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्थापित विद्यालयों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट-https://rte25.upsdc.gov.in निर्धारित है, उक्त वेबसाइट पर पात्रता के लिए शर्ते व आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध है। उक्त योजना के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश दिया जाना बाध्यकारी होगा, जो विद्यालय की अधिकतम कक्षा /कक्षा-08 तक की शिक्षा के लिए मान्य होगा। आरटीई-25 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2026-27 में जनपद में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में आनलाइन प्रवेश लिया जाना है।

