
चंदौली। चहनियां ब्लॉक के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कॉलेज के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सिंह फौजी और सत्येंद्र उर्फ बब्बू सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दमखम दिखाया। कुश्ती और दौड़ की प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में 30 किग्रा भार में विनय यादव (हृदयपुर) प्रथम रहे। 40 किग्रा में अंकित (इटवा) प्रथम, 28 किग्रा में रितेश राय (मोहरगंज), 35 किग्रा में विनीत यादव (हृदयपुर) और 25–30 किग्रा में जूनियर वर्ग में सोमारू (सेवढ़ी) प्रथम रहे। 31–35 किग्रा वर्ग में नितेश (इटवा) प्रथम तथा सत्येंद्र (महुअर कला) द्वितीय रहे।
35–40 किग्रा में शुभम (हृदयपुर) को प्रथम तथा गुलशन राम (सेवढ़ी मड़ई) को द्वितीय स्थान मिला।
40–45 किग्रा में नितेश (सेवढ़ी मड़ई) प्रथम और विकास (महुअर) द्वितीय रहे। 48–55 किग्रा में श्याम सुंदर (इटवा) प्रथम तथा करण (टांडाकला) द्वितीय स्थान पर रहे।
दौड़ प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में नीरज पाल (हृदयपुर) प्रथम और रोशन यादव (सरैया) द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में प्रिया यादव (शेरपुर सरैया) ने पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में सपना (शेरपुर सरैया) प्रथम, नैन्सी यादव (महुअर कला) द्वितीय रहीं। जूनियर बालिका 100 मीटर में सुजाता (लक्ष्मणगढ़) ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में प्रिया यादव (शेरपुर सरैया) विजेता रहीं।
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रेमशंकर मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी, शिवप्रकाश पांडेय, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, वैशाली सिंह, वीरेंद्र सिंह यादव, सर्वेश नंदन त्रिपाठी सहित दर्जनों शिक्षक, अभिभावक और छात्र मौजूद रहे।

