ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बलिया में तैनात चंदौली निवासी दरोगा की सड़क हादसे में मौत, महकमे में शोक, सदमे में परिजन

चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काली महल आनंद नगर निवासी और उत्तर प्रदेश पुलिस में बलिया जिले में तैनात उपनिरीक्षक वरुण कुमार (40) का सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। इस दुखद घटना से न केवल उनके परिवार में कोहराम मच गया, बल्कि पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई।

 

उपनिरीक्षक वरुण कुमार रविवार की रात बाइक से बलिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक नीलगाय सामने आ गई, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

 

डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां बीते दो दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार की सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया और घर में चीख-पुकार मच गई।

 

वरुण कुमार वर्ष 2017 बैच के उपनिरीक्षक थे और वर्तमान में बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में तैनात थे। वह अपने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। सहयोगियों के अनुसार, वह पुलिस विभाग में एक जिम्मेदार और ईमानदार अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे।

 

उनके निधन की सूचना मिलते ही बलिया के क्षेत्राधिकारी, संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी वाराणसी पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई। इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास मुगलसराय लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!