
चंदौली। जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा की भावना स्थापित करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अब तक 196 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। वहीं गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक जनवरी 2025 से अब तक विभिन्न थानों में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 196 व्यक्तियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इनमें चन्दौली 15, सैयदराजा 14, कंदवा 6, मुगलसराय 20, अलीनगर 16, बबुरी 9, सकलडीहा 14, बलुआ 20, धानापुर 12, धीना 10, चकिया 36, शहाबगंज 4, इलिया 3, नौगढ़ 7, चकरघट्टा 6 और जीआरपी डीडीयू नगर ने 4 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की।
इसी अभियान के क्रम में शनिवार को सदर कोतवाली पुलिस टीम ने सूचना पर चौकी मंडी के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ यूपी गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविंद जायसवाल उर्फ मोनू, अमित जायसवाल उर्फ भोनू और पुष्पा देवी शामिल हैं। तीनों जंसो की मड़ई, गंजख्वाजा थाना अलीनगर के निवासी हैं।
जांच में सामने आया कि अरविंद जायसवाल के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें 2024 में धारा 109/324(2)/352 बीएनएस, गोवध निषेध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के मामले शामिल हैं। इसी प्रकार अमित जायसवाल पर 2019 से लेकर 2025 तक कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं जिनमें सड़क दुर्घटना, हत्या का प्रयास, गोवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। वहीं पुष्पा देवी पर भी 2024 और 2025 में गोवध अधिनियम एवं गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य, हरेन्द्र यादव, रामसुजान यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश पाण्डेय और महिला कांस्टेबल शीतला राव शामिल रहे।