चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः किसान महापंचायत में उठी खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग, किसान नेता बोले सूखा राहत पैकेज घोषित करे सरकार

चंदौली। शिकारगंज पोखरे पर गुरुवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें नहरों को दुरुस्त कर टेल तक के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग की गई। किसानों से सरकार के सूखा राहत पैकेज घोषणा की मांग की। कहा सिंचाई विभाग की लापरवाही का परिणाम है कि बंधीं की भरमार होने के बाद भी शिकारगंज के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। कहा किसानों की अनदेखी करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगे। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भी किसान महापंचायत को संबोधित किया।

किसान नेताओं ने कहा कि अगर अतरसुघवा में भोका कट कर पानी भोकाबंधी में गिरा दिया जाए तो यहां के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिल जाएगा। लेकिन सिचाई विभाग इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा। सरकारी योजना के तहत ट्यूबवेल लगाने के लिए आता हैं लेकिन बाहुबली जनप्रतिनिधि इस योजना का लाभ अपने क्षेत्र के लोगों को दिलवा देते हैं। बंधियों की मछली का ठेका रद्द करने की मांग की। कहा कि किसानों के खेतों को पानी की जरूरत नहीं होती है तब पानी बंधियों से छोड़ा जाता है। क्योंकि मछली ठेकेदार को मछली पकड़नी होती है। भोका बंधी को बंधा का दर्जा देने की लड़ाई भी किसान लड़ेंगे। किसान नेताओं ने कहा भाजपा सरकार किसानों की खेती को चौपट करने पर तुली है। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, बच्चन सिंह, राम आधार जोसेफ, अजय राय, दीनानाथ श्रीवास्तव, विरेंद्र पाल, देशराज सिंह, सत्यप्रकाश पाण्डेय, राम प्रवेश यादव, बब्बन यादव, सुरेन्द्र चौहान, महमूद आलम, राजेन्द्र यादव आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!