
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में चंदौली पुलिस ने गोवंश तस्करी और अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की बड़ी नीलामी की। यह नीलामी 29 और 30 सितम्बर को थाना अलीनगर, थाना शहाबगंज, थाना कंदवा, कोतवाली चंदौली और थाना बलुआ में न्यायालय के आदेशानुसार पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई गई।
पुलिस के अनुसार नीलामी में कुल 134 वाहनों को शामिल किया गया, जिनमें से 23 वाहन गोवंश तस्करी और 7 वाहन आबकारी अधिनियम के तहत बरामद किए गए थे। बाकी 104 वाहन अन्य विभिन्न प्रकरणों में जब्त हुए थे। नीलामी प्रक्रिया में कुल 67,32,590 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
सोमवार को (थाना अलीनगर): कुल 37 वाहनों की नीलामी हुई। इसमें गोवंश से जुड़े 6 वाहनों को शामिल किया गया। कुल धनराशि 25,26,380 रुपये प्राप्त हुई। मंगलवार (थाना शहाबगंज) : यहां कुल 11 वाहनों की नीलामी हुई, जिनमें से 4 गोवंश और 1 आबकारी वाहन शामिल था। कुल राजस्व 10,55,510 रुपये और आबकारी वाहन से 5,900 रुपये प्राप्त हुए।
मंगलवार को (थाना कंदवा) : कुल 18 वाहनों की नीलामी हुई। इसमें 1 गोवंश वाहन से 34,000 रुपये और 1 आबकारी वाहन से 34,000 रुपये का राजस्व मिला। मंगलवार को (थाना बलुआ): यहां 9 वाहनों की नीलामी हुई, जिनमें सभी गोवंश तस्करी से जुड़े थे। इससे 13,45,200 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
मंगलवार को (कोतवाली चंदौली): कुल 17 वाहनों की नीलामी हुई। इसमें 3 गोवंश वाहनों से 4,69,000 रुपये और 5 आबकारी वाहनों से 12,62,600 रुपये प्राप्त हुए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोवंश तस्करी और अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बरामद वाहनों की नीलामी आगे भी इसी तरह न्यायालय और प्रशासन की देखरेख में जारी रहेगी।
साल 2025 की अब तक की उपलब्धि:
1 जनवरी 2025 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 22 वाहनों की नीलामी की गई है, जिससे 24,76,730 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी अवधि में गोवंश तस्करी में प्रयुक्त कुल 112 वाहनों की नीलामी कर 2,73,88,940 रुपये राजस्व हासिल किया गया।
इस प्रकार 2025 की शुरुआत से अब तक हुई कुल नीलामी से लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध गतिविधियों को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सके।