
चंदौली। जनपदवासी जमीन कारोबारी राजेश यादव फौजी को बिहार के चेनारी में बदमाशों ने गोली मार दी। कारोबारी को दो गोली लगी। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चंदौली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यहां बिहार पुलिस के साथ ही सदर कोतावी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बाबत जानकारी ली।
धानापुर के नेकनामपुर निवासी राजेश यादव फौजी (59 वर्ष) बिहार के चेनारी में लंबे समय से जमीन का कारोबार करते थे। मंगलवार की सुबह उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी। जमीन कारोबारी को दो गोलियां लगीं। उन्हें आननफानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद जमीन कारोबारी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए।

