क्राइमचंदौली

Chandauli News : फर्जी नंबर प्लेट लगी दो कार के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, गांजा की तस्करी में गाड़ियों का होता है इस्तेमाल

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के दौरान मुख्यालय पर फर्जी नंबर प्लेट लगी दो कार के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। गाड़ियों के कागजात नकली पाए गए। उनका इस्तेमाल गांजा की तस्करी के लिए किया जाता था। पुलिस तस्करों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी की तरफ से एक अल्टो और एक इनोवा कार आ रही है। दोनों के नंबर प्लेट व आरसी फर्जी हैं। इस पर विश्वास करके पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद दोनों गाड़ियां आती दिखीं। उन्हें रोककर कागजात की जांच के साथ ही पूछताछ की गई। गाड़ियों का नंबर व आरसी फर्जी निकला। इस पर कार में सवार सोनभद्र के पन्नूगंज थाना के बखावर गांव निवासी राकेश जायसवाल, अलीगढ़ जनपद के खैर थाना के वार्ड नंबर छह ओमनगर निवासी दुष्यंत कुमार और नौगढ़ थाना के शिवपुर निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। तीनों ने बताया कि वाहन किराये पर लाते हैं। उसमें बिहार से गांजा लाकर वाहन स्वामी को देते हैं। इससे काफी अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!