
चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी आदित्य लांग्हे ने दो दरोगाओं का तबादला किया है। धरौली चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संतोष कुमार को चकरघट्टा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा दयाराम गौतम को अतिरिक्त निरीक्षक थाना अलीनगर बनाया गया है। दोनों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।


