
चंदौली। जिले के चहनियां ब्लाक सैफपुर (सहेपुर) गांव में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। आयोजन का संचालन विकास प्राधिकरण के सदस्य और क्षेत्रीय विकास कार्यों में सक्रिय अंबरीश सिंह भोला ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद दर्शना सिंह ने सांसद निधि से निर्मित हनुमान जी मंदिर से गंगा तट तक जाने वाले मार्ग पर बने सीसी रोड का लोकार्पण किया। लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही यह सड़क अब उन्हें बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए और भी जनहितकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। वहीं, स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही विकास कार्य संभव हो पाते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी गाँव के उत्थान के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और सांसद का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने गांव के लिए उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के संदीप सिंह, सुमित सिंह, सूरज सिंह, अमित सिंह, आलोक सिंह, गणेश सिंह, पूर्व प्रधान डॉ. बालेश्वर सिंह, दयानंद सिंह, आनंद मोहन सिंह, दिलीप सिंह एडवोकेट, अवधेश सिंह, विनोद सिंह बबलू, आनंद प्रकाश सिंह, प्रशांत सिंह धीरज, निशांत सिंह भानु, दीपक सिंह, राणा प्रताप सिंह, तेज बहादुर शर्मा, काशीनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, भोला सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।