
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के अवही गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार पर खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दुकान को भी निलंबित कर दिया गया है। एडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई की। कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मची रही।
शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया था तो दुकान बंद मिली थी। इसकी सूचना कोटेदार ने पूर्ति विभाग को नहीं दी थी। इस पर दुकान को तत्काल सील कर एसडीएम को अवगत कराया गया। 18 दिसंबर को नायब तहसीलदार दिनेशचंद्र शुक्ल की मौजूदगी में सील खोली गई। उस दौरान दुकान से 40 क्विंटल गेहूं और 60 क्विंटल चावल कम पाए गए। कुल मिलाकर 100 क्विंटल खाद्यान्न गायब मिला। इस दौरान कार्डधारकों के बयान भी दर्ज किए गए।
कार्डधारकों ने आरोप लगाए कि कोटेदार एक माह के राशन का वितरण कर दो माह का राशन नहीं देता है। वहीं कार्डधारकों से हर महीने ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा लेता था। अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन और खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ धीना थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दुकान को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

