ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सपा नेता चकरू यादव समेत आधा दर्जन पर मुकदमा, ट्रक चालक से मारपीट कर रुपये छीनने का मामला

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा में ट्रक चालक को मारपीटकर 80 हजार रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने सपा नेता चकरू यादव समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना एक जून को हुई थी। थाने पर शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ित चालक ने एसपी से गुहार लगाई। अंततः न्यायालय के आदेश पर अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

अलीनगर थाना के महदीउर गांव निवासी रामपति यादव पेशे से ट्रक चालक है। वह एक जून को जौनपुर से बालू-गिट्टी गिराकर गाड़ी लेकर पंचफेड़वा आया था। उसने फोन कर अपने पट्टीदार अशोक यादव और नंदन यादव के साथ ही एक-दो अन्य ट्रक चालकों के साथ चाय पी रहे थे। उसी दौरान एक अज्ञात हाइवा चालक ने नंदन की बाइक में टक्कर मार दी। इस पर प्रार्थी व उनके साथ मौजूद लोगों ने हाइवा चालक से बाइक की क्षतिपूर्ति मांगी। इस पर हाइवा चालक ने किसी के माध्यम से 850 रुपये भुगतान कराया।

 

इसके बाद पीड़ित चालक ट्रक लेकर निकला। आरोप है कि उसी दौरान सपा नेता चकरू यादव, बिक्की यादव, संतोष यादव, निरंजन यादव, अज्जू यादव और 5-6 अज्ञात लोग पहुंचे। उन्होंने चालक से नाम पूछा। इसके बाद लात-घूसों से मारने लगे। इस दौरान ट्रक में रखा गिट्टी-बालू की बिक्री का 80 हजार रुपये भी ले लिया। इसके बाद फरार हो गए। पीड़ित ने अलीनगर थाना में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से गुहार लगाई। पुलिस के स्तर से जब कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर अलीनगर थाने में सपा नेता समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!