
चंदौली। पीडीडीयू नगर से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने प्रभावी कदम उठाया है। शराब की संवेदनशील दुकानों के बाहर आईपी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला मुख्यालय पर स्थापित स्मार्ट कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके जरिये पुलिस ने शराब तस्करी पर लगाम लगाने की पुख्ता रणनीति तैयार की है।
पीडीडीयू नगर में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो, चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर आईपी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को एसपी ऑफिस और स्मार्ट कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इन कैमरों के जरिये गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। पुलिस का मानना है कि कैमरों के जरिये तस्करों को ट्रेस करना आसान होगा। वहीं संवेदनशील शराब की दुकानों के दुकानदारों की गतिविधियों का भी पता चलेगा।
दरअसल, पीडीडीयू नगर और अलीनगर इलाके में कई बार शराब तस्करों का गिरोह पकड़ा जा चुका है। इनमें शामिल महिलाएं और पुरुष यहां से शराब ले जाकर बिहार में सप्लाई करते हैं। इसके बदले उन्हें अधिक कमाई होती है। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। ऐसे में चंदौली प्रशासन अलर्ट हो गया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने एक दिन पहले पीडीडीयू नगर में पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के साथ मीटिंग कर तस्करी पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया था।