ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुख्यमंत्री का संदेश लेकर दिवंगत दवा कारोबारी के परिवार से मिलेंगे कैबिनेट मंत्री, परिजनों ने की थी अपील

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शनिवार की दोपहर दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी के परिवार से मुलाकात करेंगे। परिजनों ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सीएम से न्याय की गुहार लगाई थी। वहीं लोगों से भी न्याय की इस लड़ाई में साथ देने की अपील की थी।

 

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे पीडीडीयू नगर पहुंचेंगे। वे दिवंगत दवा कारोबारी के रवि नगर स्थित आवास जाएंगे। वहां उनके परिजनों से मुलाकात कर सीएम के संदेश से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री के घटना को संज्ञान लेने से परिजनों में न्याय की आस जगी है।

 

मंगलवार की रात दवा कारोबारी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपना मेडिकल स्टोर बंदकर घर जाने के लिए स्कूटी निकाल रहे थे, उसी दौरान पहुंचे हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। घटना के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश है। व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन कर रहे हैं। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन ने भी सीएम को पत्र भेजकर जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की थी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!