ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंद्रप्रभा के जंगल में गरजा बुलडोजर, 40 हेक्टेयर अवैध कब्जा हटवाया

चंदौली। चंद्रप्रभा रेंज अंतर्गत जंगल चूड़िया में वन विभाग की ओर से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। वन विभाग की टीम ने बुलडोजर चलवाकर 40 हेक्टेयर में अवैध कब्जा हटवा दिया। वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया गया था।

 

प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर चंद्रप्रभा और चकिया रेंज की संयुक्त टीम ने एक साथ मोर्चा संभाला। कार्रवाई के दौरान रेंजर अखिलेश दुबे, रेंजर अश्विनी चौबे और डिप्टी रेंजर आनंद दुबे के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।

 

वन भूमि पर की जा रही अवैध खेती, कब्जा और चारदीवारी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया, जबकि अवैध कब्जेदारों को कानून के आगे झुकना पड़ा।

 

वन विभाग ने स्पष्ट किया कि जंगल की जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रेंजर अखिलेश दुबे के नेतृत्व में अवैध बोल्डर खनन, गाड़ियों की जब्ती और अतिक्रमण हटाने की लगातार प्रभावी कार्रवाइयाँ की जा चुकी हैं। वन विभाग की इस सख्त कार्रवाई ने साफ कर दिया है, जंगल बचेगा, माफिया हटेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!