
चंदौली। मुगलसराय के जीटीआर ब्रिज के समीप प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर से दुकानें ध्वस्त कराई गईं। प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
प्रशासन की ओर से सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को मुगलसराय एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान जीटीआर ब्रिज के आसपास मीट की दुकानों को ध्वस्त कराया गया।
जेसीबी से दुकानों को ध्वस्त करा दिया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर शांति व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

