
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में मंगलवार को प्रशासन ने भारतमाला परियोजना के अंतर्गत अधिग्रहित भूमि को खाली कराने के लिए व्यापक कार्रवाई की। सड़क निर्माण को गति देने और परियोजना की समय सीमा को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अधिग्रहित क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जिन भवन स्वामियों की जमीन परियोजना में आई थी, उन्हें पहले ही निर्धारित मुआवजा उपलब्ध करा दिया गया था।
सुबह से ही एसडीएम डीडीयू नगर अनुपम मिश्रा, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा तथा अलीनगर पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही। किसी भी अप्रिय स्थिति की आशंका को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में हलचल बढ़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की सतर्कता और व्यवस्थित प्रबंधन के चलते पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हुई।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जा चुका है, उन्हीं के अतिक्रमण को हटाया गया है। नियम और प्रक्रिया के तहत ही यह कार्रवाई की जा रही है, ताकि राष्ट्रीय महत्व की परियोजना में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो।
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना रही कि किसी प्रकार की अनावश्यक अशांति या विवाद की स्थिति न बने। स्थानीय पुलिस, पीएसी और प्रशासनिक टीम लगातार पूरे अभियान की निगरानी करती रही।
भारत माला परियोजना के तहत क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य कई चरणों में पूरा किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी समय-समय पर अधिग्रहित भूमि को खाली कराकर निर्माण कार्य को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। रेवसा गांव में हुई यह कार्रवाई भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य परियोजना को निर्धारित समय पर पूरा करना है। एसडीएम ने बताया कि अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। सड़क के दायरे में आने वाले लगभग एक दर्जन मकानों को गिराया गया है।

