ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दिवंगत दवा व्यापारी के परिजनों से मिले बसपा प्रदेश अध्यक्ष, हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर उठाए सवाल, सीएम से की मांग

चंदौली। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के परिजनों से रविवार को मुलाकात की। उन्होंने परिवार के लोगों से घटना और अब तक हुई कार्रवाई के बाबत जानकारी ली। उन्होंने घटना के 6 दिन बाद एक भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

 

उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बसपा प्रतिनिधिमंडल ने रोहिताश पाल के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने घटना के 6 दिन बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर असंतोष जताया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि कहीं भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे जहां भी छिपा हो, उसे ढूंढकर दंडित किया जाएगा। पाताल लोक से भी अपराधियों को ढूंढकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने का दावा किया जाता है।

 

रोहिताश पाल की हत्या 18 नवंबर की रात हुई थी, 23 नवंबर तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस एक भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। इसको लेकर आईजी और एसओ से बात की गई। उन्होंने सीएम से घटना को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। जिला पंचायत सदस्य जहांगीर गुड्डू ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी की गोली मारकर हत्या की घटना अत्यंत निंदनीय है। पुलिस को इस मामले त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। रोहिताश पाल की मुगलसराय में जीटी रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बसपा के प्रतिनिधिमंडल में जेपी धनगर, बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर रामचंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष और याहिया खान समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!