
चंदौली। कमालपुर क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आपूर्ति निरीक्षक सकलडीहा ममता सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर इंडियन गैस सिलेंडरों की अवैध बिक्री का खुलासा किया है। इस दौरान एक अवैध गोदाम से करीब एक दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर बरामद कर उन्हें जब्त किया गया।
आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि बीते काफी समय से कमालपुर क्षेत्र में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उपभोक्ताओं का आरोप था कि एजेंसी से जुड़े कुछ कर्मचारी और बिचौलिये घरेलू गैस सिलेंडर निर्धारित मूल्य से 30 से 35 रुपये अधिक दाम पर बेच रहे हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा गोपनीय जांच शुरू की गई थी।
सूचना मिली कि इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम के पास ही एजेंसी संचालक के संरक्षण में सिलेंडरों की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद आपूर्ति निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक नाजायज गोदाम में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर जमा पाए गए, जिनमें से लगभग एक दर्जन सिलेंडर जब्त कर लिए गए।
ममता सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले में गैस एजेंसी से जुड़े कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय बिचौलियों की संलिप्तता सामने आई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
आपूर्ति निरीक्षक ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घरेलू गैस जैसी आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई से क्षेत्र में कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।

