ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डांडी में भूमि विवाद को लेकर बीजेपी नेता ने SDM से की हस्तक्षेप की मांग, ज्ञापन सौंपा

चंदौली। मुगलसराय तहसील के ग्राम डांडी में स्वामीनाथ तिवारी की भूमि पर कथित अवैध दखल और बढ़ते विवाद को लेकर स्थानीय जनों में चिंता का माहौल है। इसी प्रकरण को लेकर मंगलवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसमडीएम से हस्तक्षेप की मांग की।

 

प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को बताया कि यह मामला केवल राजस्व विवाद नहीं है, बल्कि क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द से भी सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ विवादित व्यक्तियों द्वारा तिवारी परिवार की भूमि पर जबरन कब्ज़ा जमाने का प्रयास किया गया, जिसके कारण गांव में तनाव और भय का वातावरण बन गया है।

 

भाजपा नेता ने मांग किया कि भूमि विवाद की जांच कराई जाए, कथित अवैध कब्ज़े के प्रयासों पर तत्काल रोक लगाई जाए, दोषियों पर नियमों के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि उपलब्ध राजस्व अभिलेख, नाप-जोख और स्थानीय जांच में संबंधित भूमि तिवारी परिवार के स्वामित्व में प्रमाणित है। इसके बावजूद बाहरी और असामाजिक तत्व दबाव बनाकर कब्ज़े का प्रयास कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

 

बताया कि यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो स्थिति और गंभीर रूप ले सकती है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि विवादित तत्वों की बढ़ती सक्रियता से शांति और सुरक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच शीघ्र पूर्ण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जैनेन्द्रधर दुबे, विजय मिश्रा, संजय तिवारी, विकास पांडेय, रत्नेश पाठक, शरद चंद्र तिवारी, कैलाश तिवारी, पप्पू चौबे, चंद्रभूषण तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!