ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, हाथ कटा, बाल-बाल बची गर्दन

चंदौली। मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आने के साथ ही चाइनीज मांझे का खतरा लगातार बना हुआ है। बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी ग्रामसभा निवासी राजेश सिंह उर्फ मुन्ना शुक्रवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए। इस हादसे में उनका हाथ गंभीर रूप से कट गया, जबकि गर्दन पर स्क्रैच आया। संयोग अच्छा था कि गर्दन पर गंभीर चोट नहीं आई।

 

राजेश सिंह बाइक से किसी कार्य से चहनियां कस्बा जा रहे थे। धानापुर मार्ग पर एक व्यक्ति छत पर खड़े होकर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजरते समय अचानक मांझा राजेश सिंह की गर्दन में फंस गया। संतुलन बिगड़ने के बावजूद उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक संभाली और हाथ से मांझा पकड़कर गर्दन से हटाने का प्रयास किया। इसी प्रयास में उनका हाथ बुरी तरह कट गया।

 

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल राजेश सिंह को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। घटना ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के खुलेआम इस्तेमाल और बिक्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बाजारों में आसानी से उपलब्ध है, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!