ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ईटवा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकराने के बाद 30 वर्षीय युवक उपेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

डेढ़गांवा गांव निवासी उपेंद्र यादव शुक्रवार रात लगभग 11 बजे मुगलसराय से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सकलडीहा-कमालपुर मार्ग पर ईटवा गांव के समीप पहुंचे, उनकी बाइक अचानक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपेंद्र की असामयिक मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में पत्नी कंचन देवी, मां राजनावती देवी, 8 वर्षीय पुत्र अमन और 6 वर्षीय पुत्री आरोही का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Back to top button