ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय पुलिस की बड़ी कामयाबी,1.120 किलो हेरोइन के साथ तस्कर को पकड़ा, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोड़ों में होगी कीमत

चंदौली। मुगलसराय पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1.120 किलो अवैध हेरोइन बरामद की गई। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त कुमार व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह की टीम ने सटीक सूचना पर यह सफलता हासिल की।

 

पुलिस टीम ने जीटीआर रोड पर संदिग्ध युवक को रोका और तलाशी के दौरान उसके पास से 1.120 किलो हिरोइन बरामद की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सीताराम भील पुत्र स्व. देवीलाल भील, निवासी गुजरोकि मोबरन, थाना जावदा, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) बताया। युवक अंतरराज्यीय स्तर पर नशे के कारोबार में सक्रिय था।

 

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हेरोइन बेचने के इरादे से यहां आया था। हेरोइन की खेप उसे किसी अन्य तस्कर को सौंपनी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। बरामद मादक पदार्थ का वजन और शुद्धता जांच के बाद पुष्टि की गई।

 

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मुगलसराय में मुकदमा संख्या 423/25, धारा 8/21 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार, मनोज कुमार, अनिल शुक्ला शामिल रहे।

Back to top button