ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए बड़ा अवसर, “O लेवल” और “सीसीसी” कंप्यूटर प्रशिक्षण, इस डेट से शुरू होगा आवेदन

चंदौली। पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर आया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत “O लेवल” और “सीसीसी” कंप्यूटर प्रशिक्षण योजनाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि संशोधित समय सारिणी के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.in तथा obccomputertraining.upsdc.gov.in पर उपलब्ध लिंक का उपयोग करना होगा। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति निकालकर उसे आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और शैक्षिक अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संलग्न करना होगा। सभी दस्तावेजों की दो हार्ड कॉपियां तैयार कर 2 दिसंबर 2025 को अपराह्न 10 बजे तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, बिछियाकला विकास भवन (चंदौली) के सामने जमा करना अनिवार्य है।

 

प्रशिक्षण के लिए निर्धारित अर्हताएं
अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग का प्रमाणित निवासी हो तथा जनपद चंदौली का स्थानीय निवासी हो। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10+2 पास होना अनिवार्य है। माता-पिता अथवा अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण एवं शहरी, दोनों क्षेत्रों के लिए समान रूप से अधिकतम एक लाख रुपये तक होनी चाहिए। उम्मीदवार बेरोजगार होना चाहिए और किसी भी शैक्षणिक संस्थान से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर रहा हो। साथ ही आवेदक की आयु अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

 

जिला प्रशासन ने बताया कि यह योजना युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान कर रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, चंदौली से संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button