
चंदौली। विद्युत वितरण खंड चंदौली में उपभोक्ताओं को समय पर बिजली कनेक्शन न देने के मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने बड़ी कार्रवाई की है। उपभोक्ताओं द्वारा “झटपट पोर्टल” पर आवेदन और निर्धारित शुल्क जमा करने के बावजूद 10 केवीए वाणिज्यिक विद्युत संयोजन समय पर जारी न किए जाने की शिकायतों पर विभाग ने गंभीरता दिखाlते हुए एक्सईएन और एसडीओ को निलंबित कर दिया है।
जांच में पाया गया कि विभागीय स्तर पर घोर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उपभोक्ताओं को न केवल आर्थिक हानि हुई बल्कि विभाग की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ा। मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) विवेक मोहन (11002411) और अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अरविंद कुमार (11002486) को दोषी पाया गया।
प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी शंभू कुमार ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में दोनों अधिकारियों को नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा और वे कार्यालय मुख्य अभियंता (वितरण), बस्ती क्षेत्र, बस्ती से संबद्ध रहेंगे।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, “झटपट पोर्टल” पर कई उपभोक्ताओं ने वाणिज्यिक कनेक्शन हेतु आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत होने और भुगतान पूरा होने के बावजूद समय पर कनेक्शन जारी नहीं किए गए। इससे न केवल उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ा बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे।
मामले की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रबंध निदेशक ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता माना। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि दोनों अधिकारियों ने अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता और उदासीनता दिखाई, जो सेवा नियमों के विरुद्ध है।
इस कार्रवाई के बाद विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी हलचल मच गई है। विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उपभोक्ताओं के आवेदन झटपट पोर्टल पर समय से निस्तारित किए जाएं और पारदर्शिता बनाए रखी जाए।