
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना चकिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया और अंतरराज्यीय गोतस्कर राहुल त्रिगुन को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
शुक्रवार को सुबह लगभग 10:10 बजे थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुहम्मदाबाद नहर पुलिया के पास से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान राहुल त्रिगुन पुत्र नित्यानन्द त्रिगुन, निवासी खीरी, थाना राजपुर, जनपद बक्सर (बिहार) के रूप में हुई है। राहुल त्रिगुन पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और भादवि की धारा 429 के तहत थाना चकिया में मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा वह थाना गहमर (जनपद गाजीपुर) में आबकारी अधिनियम (मु0अ0सं0-132/2019) तथा गैंगस्टर एक्ट (मु0अ0सं0-37/2024) के मामलों में भी वांछित था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई पहले से चल रही है और वह लंबे समय से फरार था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक रामाप्रसाद यादव और उपनिरीक्षक इन्द्रासन यादव शामिल रहे।

