ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बलुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 शातिर वाहन चोरों को पकड़ा, चोरी की 6 बाइकें और 1 इंजन बरामद

चंदौली। जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की पांच चोरी की मोटरसाइकिलें और एक मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को तड़के राधे की मड़ई के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरविन्द उर्फ नीरज यादव, अभिषेक यादव उर्फ अभि उर्फ दादा दोनों निवासी ग्राम लक्ष्मणगढ़ और आजाद उर्फ सनी निवासी ग्राम पक्खोपुर थाना बलुआ के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें और एक मोटरसाइकिल का इंजन बरामद किया, जिन पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

 

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर चंदौली, गाजीपुर और आजमगढ़ जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी की बाइकों को वे अलग-अलग स्थानों पर बेच देते थे, जबकि जो बाइक नहीं बिक पाती थी, उसे अभियुक्त आजाद की मथेला नहर के पास स्थित दुकान में रख दिया जाता था। वहां से मोटरसाइकिलों के पार्ट्स निकालकर धीरे-धीरे उन्हें बेच दिया जाता था। अभियुक्तों ने पैसों के लालच में इस आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की बात कबूल की।

 

बरामद मोटरसाइकिलों के चेसिस नंबरों और इंजन नंबर के आधार पर पुलिस इनके स्वामित्व और पूर्व में दर्ज चोरी के मामलों की जांच कर रही है। गिरफ्तारी के बाद थाना बलुआ में मु0अ0सं0 23/2026 धारा 317 (2), 317 (4) और 317 (5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार, अशोक कुमार राय, बन्टी सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, धर्मेन्द्र कुमार और शिशिर यादव शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!