
चंदौली। पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है। अलीनगर पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी कृष्ण कुमार उर्फ किशन को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खलबली मची है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को जगदीशपुर भटरिया क्षेत्र में घेराबंदी कर कृष्ण कुमार उर्फ किशन पुत्र श्रवण कुमार निवासी जगदीशपुर भटरिया को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार कुख्यात अपराधी सोनू पुत्र स्वर्गीय बच्चेलाल का सहयोगी है। दोनों के विरुद्ध धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। सोनू इस गैंग का लीडर है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित है।
गैंग के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मु.अ.सं. 223/2025 धारा 109(1), 3(5), 309(6), 317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम, थाना अलीनगर शामिल है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही उपनिरीक्षक देवेशचंद्र तिवारी और कांस्टेबल विजय कोरी शामिल रहे।