
चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले पुलिस ने विपक्षी दलों के नेताओं पर शिकंजा कस दिया। कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया गया। धानापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिराजुद्दीन भुट्टो को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया। भुट्टो बीते तीन दिनों से अपनी पत्नी का इलाज वाराणसी के सुधा सर्जिकल अस्पताल में करा रहे थे। गुरुवार सुबह पुलिस ने उन्हें अस्पताल से बाहर न निकलने का आदेश दिया और वहीं नजरबंद कर दिया।
कांग्रेस नेताओं की ओर से घोषित प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए वाराणसी में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। यह ऐलान राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा किए गए विरोध के जवाब में किया गया था। तभी से प्रशासन अलर्ट पर है और कांग्रेस नेताओं पर पैनी नजर रखे हुए है।
सिराजुद्दीन भुट्टो ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “मैं बीते तीन दिनों से अपनी पत्नी का इलाज करा रहा हूं। इसकी जानकारी धानापुर पुलिस को पहले ही दी गई थी। इसके बावजूद मुझे अस्पताल में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार पुलिस का सहारा लेकर जनता की आवाज दबाना चाहती है।” इसी तरह कांग्रेस और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं पर भी पुलिस नजर रख रही है।