चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : अदालत में टिक नहीं पाए कंपोजिट विद्यालय पंचवनिया के शिक्षक पर लगे बेबुनियाद आरोप, हुए बरी

चंदौली। कंपोजिट विद्यालय पंचवनिया के सहायक अध्यापक रामअवतार पांडेय पर लगाए गए बेबुनियाद साबित हुए। ऐसे में न्यायालय ने उन्हें बाईज्जत बरी कर लिया। कोर्ट के फैसले पर शिक्षक संघ ने खुशी व्यक्त की। पचवनिया गांव में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने भी शिक्षक का भव्य स्वागत किया।

 

सहायक अध्यापक पर स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जांच में आरोप गलत साबित हुए। इसमें स्कूल से जुड़े कुछ लोगों के बहकावे में आकर साजिश के तहत छात्रा ने आरोप लगाए थे। ऐसे में कोर्ट ने शिक्षक को बरी कर दिया। इससे शिक्षक संघ में हर्ष का माहौल व्याप्त है। सदानंद दुबे सहित कई शिक्षकों ने रामअवतार पांडे के समर्थन में आवाज बुलंद की थी। इस अवसर पर शिक्षक संघ के कैलाश प्रसाद, नरेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, सदानंद दुबे, विवेक सिंह, इमरान अली आदि मौजूद रहे।

Back to top button