ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पाबंदी ऐप से अपराध पर नकेल, पुलिस की सटीक प्लानिंग से अपराधियों के मंसूबे होंगे फेल

चंदौली। पाबंदी ऐप से पुलिस अपराधियों की नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। 151 और 107/16 में पाबंद किए गए लोगों का पूरा विवरण एप में मौजूद होगा। ऐप में अगस्त से अब तक का पूरा डेटा अपलोड कर दिया गया है। इसमें 8 तरह से अपराधों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसके जरिये आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ ही अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में भी मदद मिलेगी।

 

अपराध की तीन श्रेणियां

पाबंदी ऐप में अपराध को तीन श्रेणियों लो-रिस्क, मीडियम रिस्क और हाई-रिस्क में विभाजित किया गया है। लो-रिस्क में 107-16 में पाबंद लोगों को रखा गया है। वहीं मीडियम रिस्क में ऐसे लोगों को रखा गया है जिन्होंने लाइसेंसी शस्त्रों के जरिये किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिया हो। हाई-रिस्क में हत्या अथवा गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों को शामिल किया गया है।

 

अगस्त से अब तक का डेटा अपलोड

जिले में इस ऐप को लांच करने वाले एएसपी अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) ने बताया कि एक अगस्त से अब तक का पूरा डेटा ऐप पर अपलोड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सीसीटीएनएस और एएसपी ऑफिस से इसकी मानीटरिंग की जा रही है।

 

SDM के पास भी होगा लॉगिन एक्सेस

एएसपी ने बताया कि इस ऐप का लॉगिन एक्सेस एसडीएम के पास भी होगा। एसडीएम भी ऐप को खोलकर अपने क्षेत्र के पाबंद लोगों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें अपने स्तर से कार्रवाई करने में सहूलियत होगी।

 

पुलिस शुरू कर चुकी है कॉपवॉच ऐप

अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस पहले कॉपवॉच ऐप शुरू कर चुकी है। पुलिस ने अब पाबंदी ऐप शुरू किया है। उम्मीद है कि इसके जरिये अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई में पुलिस को सहूलियत होगी।

Back to top button