
चंदौली। शहाबगंज–धरौली मार्ग पर भोड़सर भूसीकृतपुरवा के पास सड़क किनारे बालू और गिट्टी का बड़ा स्टोर बना दिया गया है। स्टोर से गिट्टी सड़क पर फैलकर आधे हिस्से को ढक चुकी है, जिसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि वाहन चालकों को हर समय फिसलकर गिरने का डर बना रहता है।
राहगीरों का कहना है कि सड़क पर बिखरी हुई गिट्टी दोपहिया वाहनों के लिए खास तौर पर खतरनाक साबित हो रही है। जरा सी असावधानी या तेज रफ्तार से चलने पर वाहन असंतुलित होकर गिर सकता है। यदि सामने से कोई चारपहिया वाहन आ जाए, तो दोपहिया वाहन चालक को काफी पहले ही रुक जाना पड़ता है, नहीं तो फिसलने और चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है।
इस मार्ग से प्रतिदिन कई स्कूली वाहन, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग गुजरते हैं। सभी ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क पर गिट्टी फैले रहने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग अत्यंत असुरक्षित बन गया है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क से गिट्टी को तुरंत हटाकर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है।

