क्राइमचंदौली

Chandauli News : बारात से लौट रही पिकअप पलटी, 19 घायल, दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली। चकिया कोतवाली के नवीन मंडी के समीप बारात से लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इसमें सवार 19 लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर लोग पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली। पिकअप में ठूंस कर लोग भरे थे लेकिन पुलिस ने रोक टोक करने की जहमत नहीं उठाई।

 

 

चकिया स्थित काली जी मंदिर पर शादी समारोह संपन्न कर बिहार प्रांत के चैनपुर थाना अंतर्गत लोग पिकअप में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। पिकअप चकिया के मोहम्मदाबाद स्थित नवीन मंडी के  अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि 16 लोगों का इलाज जारी है। वहीं कुछ अन्य घायल भी चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। घायल राजमनी (45) और आरती (25) के सिर में चोट लगने से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों में शिवमूरत राम, नथनी, अंजनी कुमारी, उमेश राय, राम भरोस समेत अन्य शामिल हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!