ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विश्व मधुमेह दिवस पर निकलेगी जागरुकता रैली, हेल्थ कैंप में होगी जांच

चंदौली। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को जेजे नर्सिंग होम परिवार की ओर से जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं रैली के बाद नक्षत्र लान में मेगा हेल्थ कैंप में मरीजों की विभिन्न तरह की जांच होगी। इसकी जानकारी एमडी डॉ. राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में दी।

 

उन्होंने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे सुभाष पार्क से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नगर का चक्रमण करते हुए रैली वापस सुभाष पार्क पहुंचकर समाप्त होगी। इसके बाद नक्षत्र लान में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें शुगर, कैलोस्ट्राल, हृदय, आंख, सीपीआर, लिवर, श्वांस की जांच होगी।

 

इस दौरान एक एवी प्रस्तुति के जरिये लोगों को मधुमेह की बीमारी के बताया जाएगा। बच्चे-बच्चियों के लिए एक लघु नाटिका और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर में 6 स्थानों पर निःशुल्क शुगर जांच कैंप आयोजित होंगे।

Back to top button