
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते एक कक्षा 6 के छात्र की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई। गंभीर हालत में छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
देवदत्तपुर गांव निवासी सुरेंद्र का 11 वर्षीय बेटा शिवम कंपोजिट विद्यालय देवदत्तपुर में कक्षा 6 का छात्र है। रविवार की दोपहर शिवम अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गांव के ही विपक्षी वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि लगभग तीन माह पूर्व शिवम के पिता सुरेंद्र और विपक्षी पक्ष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश को लेकर दोनों आरोपियों ने मासूम शिवम को निशाना बना डाला।
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने अचानक शिवम का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। जब शिवम अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा तो उसे मरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना को देखा और तत्काल बच्चे के पिता सुरेंद्र को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में घायल शिवम को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ लेकर पहुंचे। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. सुनील सिंह ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन हालत लगातार बिगड़ने पर डॉक्टरों ने छात्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोग इसे पुरानी दुश्मनी का नतीजा बता रहे हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।