ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आशीष कुमार होंगे चंदौली के विद्युत एक्सईएन, लापरवाही पर अरविंद कुमार का निलंबन

चंदौली। आशीष कुमार सिंह को चंदौली का एक्सईएन बनाया गया है। अरविंद कुमार के निलंबन के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने डिस्काम कार्यालय वाराणसी से संबद्ध रहे एक्सईएन आशीष कुमार सिंह का चंदौली स्थानांतरण किया है। उन्होंने बुधवार को मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। बिजलीकर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

 

दरअसल, नया बिजली कनेक्शन देने में देरी की शिकायत झटपट पोर्टल पर की गई थी। मामला ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तक पहुंच गया था। इसके बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने एक्सईएन चंदौली अरविंद कुमार और एसडीओ को निलंबित कर दिया। कार्रवाई के बाद विभाग में खलबली मची थी। अरविंद कुमार के निलंबन के बाद रिक्त पद को भरने के लिए डिस्काम मुख्यालय से संबद्ध रहे आशीष कुमार सिंह को उनके स्थान पर भेजा गया है।

Back to top button