ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय के रस्तोगी गली में पेट्रोल डालकर स्कूटी जलाई , दुकान तक फैली आग, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। मुगलसराय के वेस्टर्न बाजार स्थित रस्तोगी गली में बुधवार तड़के करीब तीन बजे एक सनसनीखेज आगजनी की घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आरोप है कि एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर घर के भीतर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी, जिससे आग तेजी से फैल गई और चाय की दुकान सहित मकान को क्षति पहुंची। घटना के समय घर में सो रहे लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि उनकी चाय की दुकान पर एक युवक नियमित रूप से चाय पीने आता था। कुछ दिन पहले दुकान पर काम करने वाले एक लड़के से उसका विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह युवक लगातार धमकियां देने लगा और घर में आग लगाने की बात कहता था। इस संबंध में पीड़ित ने पहले ही कस्बा पुलिस चौकी को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस सचेत नहीं हुई। इसके चलते यह घटना घटी।

 

आरोप लगाया कि बुधवार भोर में आरोपी ने घर के अंदर खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान व मकान तक फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

 

आगजनी में स्कूटी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई, जबकि चाय की दुकान और मकान को भी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित अजय कुमार के अनुसार, इस घटना से लगभग दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।

Back to top button
error: Content is protected !!