ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : ARO ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति जानी, बीएलओ को घर-घर जाकर प्रपत्र देने के दिए निर्देश

चंदौली। सदर ब्लॉक के ग्राम सभा धरौली में एआरओ एवं खंड विकास अधिकारी शहाबगंज दिनेश प्रताप सिंह ने बीएलओ के घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर पहुंचकर प्रत्येक मतदाता को आवश्यक दो प्रपत्र उपलब्ध कराएं और उन्हें सही तरीके से भरने में पूरा सहयोग दें। एआरओ ने स्पष्ट किया कि भरे हुए गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से एकत्रित किए जाएं तथा प्रत्येक मतदाता को प्रपत्र प्राप्ति की पावती भी दी जाए।

 

उन्होंने कहा कि SIR फॉर्म को शीघ्रता से भरकर जमा कराना अनिवार्य है, ताकि मतदाता सूची में कोई भी पात्र नागरिक छूटने न पाए। एआरओ ने मौके पर मौजूद महिला बीएलओ को भी सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि अभियान की गति तेज की जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्रपत्रों का संकलन पूरा हो सके।

 

अधिकारी ने जोर दिया कि मतदान अधिकार लोकतंत्र की नींव है, इसलिए प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल होना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान एआरओ ने यह भी कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखना बीएलओ की जिम्मेदारी है।

 

Back to top button