ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सीसी रोड निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने काम रुकवाकर जताया विरोध

चंदौली। जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत गोविंदीपुर गांव में गली में कराए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है और मानकों को दरकिनार कर दोयम दर्जे का कार्य कराया जा रहा है।

 

स्थानीय निवासियों त्रिवेणी चौहान, प्रेम केसरी, श्यामबहाल चौहान, टुनटुन यादव, जीउत यादव और जमुना चौहान ने बताया कि सीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब है। मानक के अनुरूप सीमेंट और गिट्टी का उपयोग नहीं किया जा रहा, जिससे सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण पूरा होने से पहले ही जगह-जगह दरारें और टूट-फूट दिखाई देने लगी है, जो भविष्य में बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।

 

ग्रामीणों के अनुसार यह निर्माण कार्य पिछले करीब सात महीनों से चल रहा है, लेकिन अब तक सीसी रोड और उससे जुड़ी सीवर नाली का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। निर्माण के दौरान बनाई गई नालियों को खुला छोड़ दिया गया है, जिससे गांव में आवागमन करना मुश्किल हो गया है। खुले नालों के कारण बुजुर्गों और छोटे बच्चों के गिरने का खतरा बना रहता है, जबकि बारिश के समय स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

 

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि करीब एक माह पहले डाली गई सीसी पट्टियां अभी से टूटने लगी हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और उन्होंने एकजुट होकर निर्माण कार्य के खिलाफ आवाज उठाई है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराने, दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित कराने की मांग की है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!