ख़बरेंचंदौली

Chandauli News :  अलीनगर इंस्पेक्टर की पुलिसिंग फेल, चोरों पर नहीं कस पा रही नकेल, एक और भीषण चोरी

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 मुगलचक में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। चोर आलमारी का ताला तोड़कर कीमती आभूषण समेट ले गई। गृहस्वामी ने अलीगर थाने में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। अलीनगर थाने में आएदिन हो रही बड़ी चोरियों से लोगों की नींद उड़ी है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

रीना राय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उनके घर में भीषण चोरी हुई। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग जगे तो देखा कि घर की आलमारी का ताला तोड़कर आभूषण गायब थे। उन्होंने बताया कि चोर मंगलसूत्र, झुमका, टप्स, कान की बाली, स्मार्ट वॉच आदि उठा ले गए। चोर लाखों के आभूषण समेट ले गए।

 

छत पर पर्स फेका मिला। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि चोर छत के रास्ते ही घर में घुसे थे और माल समेट कर उसी रास्ते फरार हो गए। भुक्तभोगी महिला ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Back to top button