ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रेमिका के बाद प्रेमी ने भी तोड़ा दम, प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के दीरेहू पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह जहर खाकर अचेत मिले प्रेमी युगल की मौत हो गई। इलाज के दौरान दोपहर में प्रेमिका की मौत हुई। वहीं शाम तक प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया। परिवारवालों की रजामंदी के बगैर पनपी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ। घटना को लेकर लोगों में चर्चाएं हो रही हैं।

 

दीरेहू निवासी राज सोनकर का पास के ही वार्ड निवासी युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा था। हालांकि परिवारवालों को उनका मिलना-जुलना पसंद नहीं था। परिवार ने उनकी प्रेम कहानी को मान्यता नहीं दी तो दोनों ने गुरुवार को आत्मघाती कदम उठा लिया। दीरेहू पहाड़ी पर जाकर चेहू मारने की दवा खा ली। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई और अचेत हो गए। सुबह के वक्त जब लोग टहलने पहुंचे तो प्रेमी युगल को अचेतावस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी।

 

मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। युवती की दोपहर में ही मौत हो गई। वहीं शाम तक युवक ने भी दम तोड़ दिया। राज सोनकर कुछ वर्ष पूर्व युवती को घर से भगाकर ले गया था। उस समय परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।

 

राज पर दो अगस्त को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी। वह मार्च माह में जेल से रिहा हुआ था। रिहाई के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक दबाव के कारण रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती गई।

 

Back to top button