ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर कान की बाली और गले का लॉकेट लेकर फरार हो गए उचक्के, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

चंदौली। धानापुर कस्बा में सोमवार की दोपहर महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर उचक्के कान की बाली और गले का लॉकेट लेकर फरार हो गए। पीड़िता को बाद में इसका आभास हुआ तो लोगों को आपबीती सुनाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

महराईं गांव निवासी मुन्ना की पत्नी मुराही प्रधान के यहां कागजात बनवाने के लिए सोमवार की दोपहर धानापुर आई थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें बाजार में दो युवक मिले। उन्होंने एक काले रंग का कागज पकड़ाया। बताया कि इसमें पैसे हैं ले लीजिए। महिला ने लेने से इनकार को जबरन कागज पकड़ा दिया। महिला ने आशंका व्यक्त किया कि उसमें कोई नशीला पदार्थ था। युवकों ने महिला को भ्रमित कर उनके कान की सोने की बाली और गले का लॉकेट निकाल लिया।

 

जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक आभूषण लेकर दोनों युवक वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने लोगों को आपबीती सुनाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दोनों युवक बिना नंबर की राइडर बाइक से आए थे।

 

Back to top button