
चंदौली। जिले के चहनियां क्षेत्र स्थित रामगढ़ मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय भव्य जन्मोत्सव 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान चहनियां और धानापुर इलाके में रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
जिलाधिकारी ने मेला परिसर में बैरिकेटिंग, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र, मेडिकल टीम, पार्किंग और सांस्कृतिक मंच की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी लगन और ईमानदारी से निभाएं। झूलों की गुणवत्ता जांचे बिना उन्हें संचालित न करने का सख्त निर्देश दिया गया। विद्युत तारों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से लगाने, तालाब किनारे बैरिकेटिंग व चेतावनी बोर्ड लगाने पर भी जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मेले में लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सुरक्षा में 6 सीओ, 32 इंस्पेक्टर, 165 एसआई, 10 महिला दरोगा, 391 आरक्षी, 82 महिला आरक्षी, 46 यातायात पुलिसकर्मी, 4 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 2 प्लाटून पीएसी और अग्निशमन दल को लगाया गया है। भीड़ पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, साथ ही सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
इन मार्गों पर रूट डायवर्जन
- चहनिया और धानापुर से आने वाले वाहन सराय रसूल तिराहे से आगे नहीं जाएंगे और उन्हें नवोदय विद्यालय बैराठ की पार्किंग में खड़ा करना होगा।
- सैदपुर और चहनिया चौराहे से आने वाले वाहन यूनियन बैंक रामगढ़ तक ही जाएंगे और पास की पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
- पलिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर लोकनाथ महाविद्यालय (आईटीआई कॉलेज) के पास पार्क होंगे।
- लक्ष्मणगढ़ से रंइया चौराहा होकर जाने वाला मार्ग केवल आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सहयोग करें ताकि जन्मोत्सव का आयोजन भव्य, शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, एसडीएम कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, बीडीओ चहनिया राजेश नायक सहित मठ के पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।