
चंदौली। सकलडीहा स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बुजुर्ग से 50 हजार रुपये का पैकेट लेकर उचक्के फरार हो गए। घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी रही।
बुजुर्ग ने सकलडीहा स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकाले थे। पैसे निकालकर वे जा रहे थे। उसी दौरान बैंक के पास मौजूद उचक्कों ने रुपये का पैकेट उड़ा दिया। इसके बाद फरार हो गए। पैसे गायब होने पर बुजुर्ग ने हो-हल्ला मचाया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक पहुंचकर भुक्तभोगी और बैंककर्मियों से इसके बाबत पूछताछ की। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जांच में जुटी रही।