ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अनाज लादकर जा रही ट्रक में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, सड़क छोड़कर भागे लोग

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अनाज से लदी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना जयपुरिया स्कूल के समीप हुई, जहां सड़क पर चल रहे लोगों और आसपास के दुकानदारों ने धू-धू कर जलती ट्रक को देखा तो दहशत फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनाज लादकर जा रही ट्रक जैसे ही जयपुरिया स्कूल के पास पहुंची, तभी अचानक उसमें से धुआं उठने लगा। चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

 

आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत और काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से आसपास की दुकानों और अन्य वाहनों को नुकसान होने से बचा लिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!